string

अपने खुशियों की उड़ान की शुरुआत करें

अपने राज्य का नाम चुने
अपने जिले का नाम चुने
अपने ब्लॉक का नाम चुने

देहात कंपनी की सौगात

string
string
string
string
string
string
string

FAQ सेक्शन

किसान कप्तान प्रोग्राम क्या है?

किसान कप्तान प्रोग्राम देहात द्वारा गांव में रहने वाले युवाओं एवं युवतियों के लिए एक रोजगार का सुनहरा मौका है। जिसमें आप अपने गांव व आसपास के किसानों की कृषि संबंधित जरूरतों को पूरा करने में मदद कर प्रति माह ₹4000 - ₹8000 रुपये तक की धन राशि कमा सकेंगे।

क्या यह कार्यक्रम कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए भी है?

हां, यह कार्यक्रम कम पढ़े लिखे लोग के लिए भी है, बशर्ते उन्हें स्मार्ट फोन चलना आना चाहिए।

मुझे इस कार्यक्रम में क्या करना होगा?

इस कार्यक्रम के अंतर्गत आपको आसपास के किसानों को देहात किसान ऐप से जोड़ना है और इन्ही किसानों को देहात की टीम कृषि संबंधित सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराएगी ।

क्या मुझे इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन या किसी केंद्र पर जाकर पंजीकरण कराना होगा?

नहीं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपको बस फॉर्म भरना है। जिसके बाद हमारे प्रतिनिधि आपसे कॉल के जरिए संपर्क कर आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।

यह काम करके मुझे क्या लाभ मिलेगा?

₹4000 - ₹8000/ प्रति माह तक की प्रोत्साहन राशि कमा सकेंगे। उत्तम प्रदर्शन पर कंपनी में नौकरी का मौका मिलेगा। देहात का डिजीटल ID कार्ड के साथ 1 माह पूर्ण होने पर उपहार और देहात द्वारा Certificate भी मिलेगा। जो आपके लिए अवसर के नये द्वार खोलेगा।